ग्रामीणों को मिली जलजमाव से मुक्ति:स्थानीय मजदूरों को मिल रहा है रोजगार

*पेबर ब्लॉक कार्य से ग्रामीणों में हर्ष ।।

बिहार /मझौलिया – मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत बखरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में प्रदीप यादव के घर से संतोष यादव के घर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष है ।
प्रदीप यादव, अशोक कुमार , यादव मुन्ना यादव , भोला यादव , शांति देवी , आशा देवी , उषा देवी , प्रमोद यादव, अमरजीत यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस मार्ग में जल जमाव होने से काफी परेशानी होती थी । पेबर ब्लॉक कार्य हो जाने से अब काफी राहत पहुँची है । वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति वार्ड नम्बर 3 के वार्ड सदस्य रंजू देवी ने बताया कि योजना संख्या 04/20-21 के तहत यह निर्माण कार्य हुआ है। जिसकी प्राकलन राशि 3 लाख 5 हजार 5 सौ तिराशी रुपया है । सचिव मुकेश यादव एवं मुखिया बचिया देवी है । वही मोतीलाल यादव के घर से बच्चा यादव के घर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य हुआ है । जिसकी प्राकलन राशि 9 लाख है । तथा योजना संख्या 02/20-21 है । 660 फिट सड़क निर्माण पर पूर्णिमा देवी मंटू यादव , घिरेंद्र यादव , मोहन यादव , काशी यादव , ब्रिज लाल यादव आदि ने खुशी जाहिर की है। इधर योजना संख्या 03/20-21प्राकलन राशि 1 लाख 56 हजार 3 सौ 15 रुपया लंबाई 115 फ़ीट नथुनी मियां के घर से किफ़ायत मियां के घर तक हुए पेबर ब्लॉक निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष देखा जा रहा है । संतोष गुप्ता , मुकेश गुप्ता , विक्रमा गुप्ता , हासिम मिया , तसीर मिया , साहब अंसारी , वकील अंसारी , हाकिम अंसारी आदि ने वार्ड सदस्य रंजू देवी सचिव मुकेश यादव तथा मुखिया बचिया देवी को साधुवाद दिया है ।

मझौलिया पश्चिमी चंपारण से राजू शर्मा
की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *