ग्रामीणों के सहयोग से सज धज कर तैयार हुआ माई स्थान मंदिर

बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित माई स्थान गुरचुरवा का मंदिर सज धज कर ग्रामीणों के सहयोग से तैयार किया गया है सड़क के कुछ ही दूर पर विराजमान माई स्थान मंदिर रंगाई पुताई रंग बिरंगी लाइट के बाद सफाई व्यवस्था का कार्य जोर शोर से दिखाई दिया बताते चलें कि अलग-अलग विधाओं और अलग-अलग परंपराओं के अनुसार देवी मां की आराधना की जाती है कोई भी राहगीर अपने गंतव्य को निकलने से पहले शीश नवाकर ही अपने गंतव्य को जाता है और मनोवांछित फल पाता है इस मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपने मन्नतें मांगते हैं वह जगत जननी माता अवश्य ही पूरी करती है मंदिर के समीप पीपल और नीम का पेड़ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है युवा विकास सेवा समिति गुरचुरवा के कार्यकर्ता जवाहर लाल प्रसाद ने बताया कि नवरात्रि के समय मां के दर्शन के लिए काफी भीड़ लगी रहती है ।और यह शुभ कार्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है ।आपको बता दे कि कड़ी धूप में स्कूल के छात्र छात्रा पीपल के नीचे छाव शिक्षा ग्रहण करते है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *