*स्वतंत्रता सेनानी परिवार के साथ साथ ग्रामीणों को नही है आने जाने का रास्ता,पंचायत भवन विहीन हाथी गाँव
वाराणसी/जंसा- जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाथी(हाथी डीह)गांव में स्वतंत्रता सेनानी सदानन्द सिंह के परिवार के साथ साथ गांव के लगभग 50 परिवारों को आने जाने के लिए रास्ता अभी तक नहीं बनी है।ग्रामीण गर्मी में किसी तरह आते जाते हैं लेकिन बारिश के मौसम में खेत के मेड पर से आने जाने को विवश है।ग्रामीणों के इस शिकायत पर ग्राम प्रधान हाथी शिव कुमारी देवी ने आबादी के भूमि पर खड़ंजा लगाना शुरू की तो गांव के विपक्षी भूमाफिया रामप्यारे सिंह आकर उक्त आराजी नंबर 950 पर हाईकोर्ट से स्टे है की बात करते हुए काम को रोक दिया जिससे क्षुब्ध ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने एसडीएम राजातालाब के यहां संपूर्ण समाधान दिवस के दिन प्रार्थना पत्र देकर समस्या निस्तारण की बात रखी थी।विदित हो कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी राजातालाब जयप्रकाश अपने राजस्व टीम सहित शुक्रवार को हाथी गांव पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों और विपक्षी रामप्यारे सिंह से वार्तालाप भी किया।उप जिलाधिकारी ने विपक्षी से स्टे की कागजात जब मांगी तो वह दिखाने में असमर्थ हो गए जिस पर उप जिलाधिकारी ने विपक्षी को खरी-खोटी सुनाई और सोमवार तक स्टे की कॉपी न्यायालय में पेश करने की हिदायत दी उसके साथ साथ दावा की भी मूल कागजात की कापी न्यायालय में पेश करने के लिए कहा।वहीं उप जिलाधिकारी राजातालाब जयप्रकाश का कहना है कि स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई व मौके पर स्थिति भी देखी गयी।विपक्षी रामप्यारे सिंह को सोमवार तक की समय दिया गया है अगर वह कागजात नहीं दिखा पाते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी