ग्रामीणों की शिकायत पर मंडी समिति के उप निदेशक द्वारा की गई सड़कों की जांच

मार्टिनगंज /आजमगढ़- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंगडीह व भादो निकासी पुर गांव में बनी मंडी समिति की सड़क जो गड्ढों में तब्दील हो गई है का निरीक्षण ग्रामीणों की शिकायत पर मंडी समिति को उपनिदेशक द्वारा की गई जल्द ही गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया गया ।
तहसील क्षेत्र छित्तेपुर नन्दाव रोड से ग्राम पंचायत रंगडीह तथा भादो मार्टिनगंज रोड से निकासी पुर गांव तक मंडी समिति द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण कराया गया था जो अब गड्ढों में तब्दील हो गई है इन सड़कों की मरम्मत की मांग ग्रामीणों द्वारा बार-बार की जा रही थी रंगडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 12 मार्च को इसको लेकर के सड़क पर प्रदर्शन किया गया था तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी इसको संज्ञान लेते हुए रविवार को मंडी समिति के उपदेशक गिरधारी लाल व अवर अभियंता राजेश श्रीवास्तव के साथ रोड का निरीक्षण किया गया उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यह इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी बजट स्वीकृति होने पर सड़कों का निर्माण होगा ।उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि.सडक टुटने के चलते हम लोग आना-जाना दुबर है जल्द इसका निर्माण कराया जाए इस अवसर पर पवन कुमार राजेश कुमार रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे कालीचरण राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *