बरेली। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी फोर का आयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हो गया, जिसे देखकर मंच पर मौजूद सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हंसने लगे। दरअसल, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी फोर के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार निवेशकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित कर रहे थे। वही जब अगले निवेशक को सम्मानित किया जाना था तो वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने शॉल को खुद के गले में ही डाल लिया और हाथ जोड़कर खड़े हो गए। ये देखकर मंच पर मौजूद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, सीडीओ जग प्रवेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हंसने लगे। जिसके बाद वन मंत्री ने अपने गले से शॉल निकाली और निवेशक को ओढ़ाकर सम्मानित किया।।
बरेली से कपिल यादव