ग्रह कलह के चलते महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

मुज़फ्फरनगर/चरथावल – कई दिनों से घर में किसी बात को लेकर चल रही थी कलह सूचना मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हॉउस खबर लिखे जाने तक मृतक महिला के परिजन थाने में तहरीर देने में लगे रहे तो वहीं पुलिस ने बताया की मृतका के ससुराल पक्ष मोके से फरार हो गए है मृतक महिला के परिजन अगर तहरीर देते है तो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला थाना चरथावल क्षेत्र के गांव हैबतपुर का है जहां सुबह सवेरे एक महिला के खुद को आग लगकर आत्महत्या कर ली महिला द्वारा आत्महत्या करने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर मोके पर पहुंचे महिला के पति सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक महिला के दो छोटे छोटे बच्चे भी बताए जा रहे है।

मृतका के पति ने जानकारी देते हुए बताया की जिस वक्त महिला ने आत्म हत्या की उस वक्त घर पर कोई नही था सभी गांव में ही खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गए हुए थे महिला की मौत से
परिवार में मातम छा गया।मृतका के ससुराल पक्ष पुलिस की कार्यवाही के डर से फरार हो गए।

उधर सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा दिया वहीं मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना देकर बुलवा लिया।मृतक महिला का नाम सोनिया पत्नी अरविन्द बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक महिला के परिजन थाने में ससुराल पक्ष पर कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर देने में लगे थे ।

वहीं थाना प्रभारी चरथावल राजीव चौधरी ने बताया की मृतकके ससुराल पक्ष मोके से फरार हो गए हैं ,
मृतक महिला के परिजन अगर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर देंगे तो निशित ही कार्यवाही की जायेगी।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *