गौसेवा आयोग अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया मेवा राम जैन

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष के पद पर पिछले दिनों नियुक्त किया किया था और बाड़मेर जिले के प्रवास के बाद आज सुबह मेवाराम जैन ने जयपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया l

इस सम्बन्ध में जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने बताया कि बाडमेर की राजनीति के चाणक्य कहें जाने वाले विधायक मेवाराम जैन ने बाडमेर शहर की सबसे बडी समस्या गौधन की थी इस समस्या का समाधान करने के लिये बाडमेंर शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुशल वाटिका के पास में नन्दी गौशाला की स्थापना की गई ,बहुत ही कम समय मे तैयार करने के साथ ही उदघाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करवाया गया था।

मुख्यमंत्री गहलोत ने समय समय पर अपने भाषणों मे बाडमेर विधायक मेवाराम जैन की तारीफ करते हुए कहा आपके यहाँ पर मेवा राज है जो स्वयं मेहनत कर हाथो हाथ कम समय में उत्तम नन्दी गौशाला तैयार करवा दी है लेकिन राज्य में बाकी के जिलो के लिए मेवाराम जैन को कहा से लाये इसलिए गऊ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने बाडमेंर मे नन्दी गौशाला का पूरा श्रेय मेवाराम जैन को दिया था। आज गौशाला में लगभग तीन हजार के आसपास नन्दी गौधन है। विधायक मेवाराम नियमित गौशाला में जाते- रहते है ओर गौशाला की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते है। कोराना माहमारी मे नन्दी गौशाला में चारे-पानी की कमी दूर करने के लिए बाडमेर की जनता से विधायक जैन ने मार्मिक अपील की जिस पर सेकडों दानदाताओं ने आगे आकर लगभग हजार पांच सौ गाड़ी चारे की व्यवस्था करवायी थी।

इस अवसर पर खान एवम् गौपालन मंत्री प्रमोद जैन ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वन एवम पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ,श्रम एवम कारखाना मंत्री सुखराम विश्नोई ,वरिष्ठ नेता शिव विधायक अमीनखां ,पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ,जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत,
जैसलमेर विधायक रूपाराम जी धनदे, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ,गौपालन के निदेशक लालसिंह,बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी,सभापति नगरपरिषद बाड़मेर दीपक माली,पूर्व उप जिला प्रमुख गफूर अहमद ,धनाऊ प्रधान शम्मा बानो, बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा,शिव प्रधान महेंद्र जाणी, सिवाना प्रधान मुकनसिंह ,उपसभापति सुल्तानसिंह रेडाणा,उप प्रधान छोटूसिंह पवार ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा ,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर ग्रामीण के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ,जिला परिषद सदस्य नखताराम मेघवाल,पार्षद वीपी सिंह मनोज जैन,प्रवीण सेठिया,राजू सिंधी ,महेंद्रसिंह बाड़मेर आगौर,एडवोकेट गोपालसिंह राजपुरोहित,रघुनाथसिंह पोटलिया,मनोहरसिंह मारुड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *