गौसगंज बवाल: एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 11 परिवार को बसाया

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही के गौसगंज में 19 जुलाई 2024 की रात दूसरे समुदाय के लोगों के पथराव और मारपीट में पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल की मौत के बाद रिश्तेदारों में रह रहे दूसरे समुदाय के 11 परिवारों को पुलिस ने गुरुवार को दोबारा से बसाया है। जबकि इससे पहले पुलिस ने छह परिवारों को बसा चुका था। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने सभी को दोबारा से बसाया है। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने गौसगंज क्षेत्र मे पलायन करने वाले दूसरे समुदाय के परिवारों को दोबारा से बसाने का कार्य किया। इससे पहले छह परिवारों को बसाया लिया गया था जबकि गुरुवार को 11 अतिरिक्त परिवारों को सुरक्षा और भरोसे के माहौल मे वापस बसाया गया। इसमें रुकसाना, परवीन, शबनम, सफिकन, शाहेनूर, मोमिन, सहाना, साबिया, हाजरा, अरमाना, लइकन शामिल है। सपा नेताओं ने भी लोगों को बसाने का प्रयास किया था। फिलहाल गौसगंज मे शांति की वापसी का संकेत मिल रहा है। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से कानून व्यवस्था बहाल हुई है और पलायन किए गए परिवारों को सुरक्षित बसाया जा रहा है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि हमने सभी संबंधित परिवारों के साथ संपर्क कर उन्हें समझाया है और सुनिश्चित किया है कि वे सुरक्षित रूप से अपने घर वापस आ सके। हमारा उद्देश्य स्थानीय समुदाय मे शांति और स्थिरता बनाए रखना है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *