बरेली। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने गौसगंज कांड को लेकर गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता व सुरक्षा का लाइसेंस देने की मांग की। विधायक डा.डीसी वर्मा ने थाना शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज में गत दिनों हुई घटना को लेकर गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर बताया 19 जुलाई को दूसरे सामुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से हमला कर दिया। तेजपाल लोधी पुत्र हीरालाल को हमला करने वाले घर से खींचकर अपने धर्मस्थल में ले गए। वहां हमला करने वालों ने उनका सिर कुचल दिया। जिससे दो दिन बाद तेजराम की मौत हो गई। हमलावरों ने दस बारह घरों में जमकर बवाल किया। बच्चों औरतों के साथ मारपीट की। घरों के दरवाजे तोड़ दिए। विधायक ने मृतक आश्रितों व पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने व सुरक्षा को लाइसेंस जारी करने की मांग की। विधायक ने बताया मैं गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिला था। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया है। बरेली आने पर मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते है।।
बरेली से कपिल यादव