गौरव सक्सेना चुने गए सपा पार्षद दल के नेता

बरेली– आज समाजवादी पार्टी के पार्षद दल की बैठक में सभी सपा पार्षदों की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खाॅं सुल्तानी एवं मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप मौजूद रहे बैठक में सपा पार्षद दल के नेता को लेकर चर्चा की गई जिसमें पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना और गौरव सक्सेना के नाम प्रस्तावित किए गए जिसपर सभी पार्षदों से विचार विमर्श के बाद पार्षद दल का नेता सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी की छात्र एवं युवा राजनीति से निकले विभिन्न पदों पर रहकर काम करते आ रहे लगातार तीसरी बार के पार्षद निवर्तमान महानगर महासचिव गौरव सक्सेना को सपा पार्षद दल का नेता चुना गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाॅं सुल्तानी ने कहा कि नगर निगम बरेली में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी वार्डों की प्रमुख सड़को के नगर निगम गड्ढे तक नहीं भर सका है थोड़ी से बरसात में ही जगह जगह जलभराव ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप जी ने कहा कि जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का स्मार्ट सिटी के नाम पर धन का दुरुपयोग कर बंदरबांट किया जा रहा है।नवनियुक्त पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि सपा पार्षद दल नगर निगम में विपक्ष के रूप में जनता की आवाज एवं जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का काम करेगा।बैठक में राजेश अग्रवाल, शमीम अहमद, रईस मियां अब्बासी, सलीम पटवारी, आरिफ कुरैशी, अलीम सुल्तानी, इकबाल बिल्डर, मो. शाकिर, उमान खान, सनी मिर्जा, सलीम एड. आदि मौजूद रहे।

– बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *