गौरव को 20 मतों से हराकर बरेली बार एसोसिएशन के सचिव बने दीपक

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद के उपचुनाव मे एडवोकेट दीपक पांडेय ने जीत दर्ज की है। नजदीकी मुकाबले मे दीपक पांडेय ने 427 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौरव सिंह राठौर को 20 मत से हराया। वही वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर दीप्ति सक्सेना ने 1248 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने लोकनाथ को 623 वोटों से हराया। बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई मतगणना शाम 5:15 बजे तक संपन्न हुई। छह चरणों की मतगणना मे दीपक पांडेय और गौरव सिंह राठौर के बीच कड़ा मुकाबला शुरू से ही रहा। तीसरे राउंड मे दोनों ही प्रत्याशियों की मत संख्या 210-210 हो गई। इससे अधिवक्ताओं मे रोमांच बना रहा। मतगणना शांतिपूर्ण हुई और पुलिस फोर्स तैनात रही। चुनाव मंडल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। वही अधिवक्ताओं ने दीपक पांडेय को फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी और गोद मे उठाकर कचहरी में विजयी जुलूस निकाला। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने दीपक पांडेय को जीत की बधाई देते हुए कहा कि विश्वास है कि बार एसोसिएशन अब नये आयाम तय करेगी। वही दीपक पांडेय के गुरु अनिल भटनागर ने कहा कि दीपक अधिवक्ता हित मे कीर्तिमान स्थापित करें। दरअसल, कुछ माह पहले सचिव वीपी ध्यानी का निधन हो गया था। इस वजह से सचिव पद की कुर्सी रिक्त हो गई थी। मतगणना शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित करवाने मे चुनाव मंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना, विशम्भर कुमार आनन्द, राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार आजाद, रूप राम राना, आनंद कुमार रस्तोगी, मो. जुबैर अमजद, अमजद सलीम व काजी जुबैर अहमद का योगदान रहा। वही मतगणना के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव, प्रेरणा, पोलिंग ऑफिसर अमित सिंह, विनीत प्रकाश विन्नी आदि का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *