बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर के बैरियर 2 चौकी क्षेत्र के ग्राम मुडिया अहमदनगर स्थित सहारा ग्राउंड मे हुई गौकशी की घटना के संबंध मे पुलिस कार्रवाई मे लापरवाही सामने आई है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। चौकी प्रभारी बैरियर 2, इन्द्रपाल सिंह, सिपाही शोभाराम और दिनेश को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पर जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। भविष्य मे ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। एसएसपी ने लापरवाही और अभिसूचना संकलन मे चूक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी के निर्देशानुसार इस मामले में गंभीरता से जांच होगी और लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।।
बरेली से कपिल यादव