देहरादून/उत्तराखंड- सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया से कंपनियों की सारी गंदगी उठाकर शहर के बीचों बीच डाल रही हैं कंपनियां। जहां गंदगी को खाने के लिए मजबूर हो रहीं है। गायों के चरने की जगह पर गंदगी की वजह से गायें बीमार और मर रही हैं।
बता दें कि नगर निगम और प्रशासन दोनों ने ही गंदगी को हटाने की तरफ से मुंह मोड़ लिया है। सेलाकुई में ही रीसाइक्लिंग प्लांट भी मौजूद है और कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की सुविधा भी है पर यह सिर्फ दिखावटी है असली सच यह है नगर निगम ने गाड़ी चलाई पर गंदगी उठाने का अभियान नहीं चलाया है। आम जनता का कहना है कि सरकार गंदगी को हटाने के लिए कुछ नहीं करती है लोगों का कहना है कि पशुओं के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी अब इसका प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहा है।
– रजत सिंह जिला देहरादून