भमोरा, बरेली। गौशालाओ मे भरपेट खाना नही मिलने से कमजोर, बरसात में कीचड़ में खड़े होकर भीगते गोवंशो का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। अधिकारीयो की टीम तुरंत गोशाला पहुंची तो वहां पशुओं और गोशाला की स्थिति दयनीय मिली। मौके पर पहुंची एसडीएम ने बताया कि गोशाला मे टिनशेड का निर्माण कार्य चल रहा है। वायरल वीडियो भी एडिट किया गया है। ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के गांव कुड्डा मे संचालित गोशाला की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हालत मे है। गोवंश के आश्रय हेतु टीन शेड की व्यवस्था नही है। दो दिन से हो रही बारिश मे गोवंश भी भीग रहे है। परिसर मे इतना कीचड़ हो चुकी है कि छोटा गोवंश फंस गया तो उसे निकालने के लिए केयरटेकर को मशक्कत करनी पड़ी। गोशाला में पशुओं की दयनीय दशा को देखते हुए गोशाला के पास ही रहने वाले गांव के मनीष ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो देख अधिकारियों में हडकंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, भमोरा पशु चिकित्सक, मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. मनमोहन पाण्येय, वीडीओ, सचिव, ग्राम प्रधान पहुंच गये। एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने बताया कि जांच करने पर वीडियो एडिटिंग की हुई पायी गयी। वीडियो वायरल करने वाले ने भी उसकी वीडियो किसी अन्य ने एडिटिंग कर वायरल करने की बात कही है। गोशाला में टीन शैड निर्माण कार्य चल रहा है। जब तक टीन शैड तैयार नहीं होगा। गोशाला में ईटो की राविश डलवाने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव