गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व सीडीओ, प्रधान के पति समेत तीन पर मुकदमा

आंवला, बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के गांव अंतपुर स्थित गोशाला मे मंगलवार की रात छह गायें मृत मिली। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मृत गायों को दफनाने से पूर्व जांच की मांग की। रात मे ही नायब तहसीलदार अरविंद कुमार व एसडीएम नहने राम भी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की। गायों की मौत के मामले मे प्रधान के पति, सचिव और गोशाला के केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार की सुबह डीएम और सीडीओ ने गोशाला का निरीक्षण किया। गोवंशीय पशुओं की मौत की घटना की गंभीरता को देखते हुए गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। बजरंग दल के आंवला तहसील अध्यक्ष आशीष हिंदू, अलीगंज इकाई के अध्यक्ष नितिन महाजन ने बताया कि उन्हें रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां 10 गायों के शव पड़े थे। जिसे दफन कराने के लिए पास मे बड़ा गड्ढा खोदा गया था। गोशाला मे कुल 95 गायें है, पर नाद में उनके खाने के लिए चारा नही था। इसमें से 25 गायें अलग बंधी मिली, जो दूधारू है। ग्राम प्रधान विनीता देवी के पति किशन का कहना है कि तीन से चार गायें बीमार थी। जिनका मझगवां ब्लॉक के चिकित्सक इलाज कर रहे थे। उनमें से एक की मृत्यु हो गई थी, जिसको दफनाया जा रहा थालेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया था। आंवला के एसडीएम ने बताया कि कुछ गायों के बीमार होने की जानकारी है। जिनमें से तीन-चार की मौत हो गई है। 10 गायों के मौत की बात अफवाह है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *