फरीदपुर, बरेली। गोशाला संचालन मे सरकार से मिल रही सुविधा कुछ लोगों की कमाई का जरिया बन गई है। फरीदपुर मे प्रधान संघ ने इस मामले मे नाराजगी जताते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इसमें उन्होंने बीडीओ पर प्रत्येक गोशाला से पांच हजार रुपये देने का आरोप लगाया है। प्रधानों ने बताया कि तहसील क्षेत्र मे आठ गोशालाएं संचालित है। सभी से पांच हजार रुपये की मांग रखी गई है। इस कथित मांग के पूरा नही होने पर गोशालाओं के केयर टेकरों का पहली तारीख को खाते मे आने वाला वेतन 14 तारीख तक नही आया है। अब संबधित अधिकारी द्वारा गोशालाओं की जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान बीनू देवी, नन्हें लाल, शिखा सिंह, ओमवीर सिंह, बबिता मिश्रा, ममता और मधुरानी प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रधान रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मौजूदा बीडीओ इसके पहले नवाबगंज मे तैनात थे। वहां भी इस तरह की गतिविधि रही है। गोशालाओं से वसूली इनके साथ चलने वाला प्राइवेट चालक है। बीडीओ भगवान दास ने बताया कि सभी प्रधानों को चेक दे दिए गए है। कुछ प्रधानों ने चेक अपने पास रख लिए है। पैसे मांगने का आरोप वे बुनियाद है। ग्राम प्रधानों से गायों को दिए जाने वाले चारे की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कह दिया इसलिए आरोप कुछ भी लगा सकते है।।
बरेली से कपिल यादव