गोशालाओं मे बदहाली मिलने पर एडीएम सख्त, ठंड से ठिठुरते मिले गोवंश

नवाबगंज, बरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र की दो गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंश की देखरेख और व्यवस्थाओं में गंभीर खामियां सामने आने पर एडीएम ने कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर सुधार नही हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सबसे पहले ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर स्थित गोशाला पहुंची। यहां गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए लगाया गया तिरपाल एक वर्ष पुराना था जो कि फट चुका था। जिससे सीधी गोवंशों को लग रही थी। उन्हें ठंड से बचाने के लिए न तो अलाव ही लगाए गए और न ही उन्हें टाट की बोरियां ओढ़ाई गई थी। एडीएम प्रशासन ने गोशाला के केयर टेकर को फटकार लगाई। साथ ही दो दिनों में सारी व्यवस्था दुरुस्त न करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद मे एडीएम ने ग्राम अधकटा नजराना स्थित वृहद गौशाला का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गौवंश के लिए अलाव की व्यवस्था, पर्याप्त हरा चारा उपलब्ध कराने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गौवंश की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उदित पवार एवं तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्ती से गौशाला संचालन से जुड़े कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *