आंवला, मीरगंज, बरेली। कान्हा गोशाला मे बुधवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गायों को गुड-चना, हरा चारा खिलाया एवं गौसेवकों को सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा समरसता की राजनीति को महत्व दिया है। सभी लोगों के मिलजुलकर काम करने से ही आंवला का विकास संभव है। मंत्री नेइस विशेष गोवर्धन पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य गोवंश संरक्षण और संवर्धन के प्रति जनजागरण फैलाना है। उन्होंने महिलाओं से गाय पालन की अपील की और दूध पीने के बाद गायों को निराश्रित छोड़ देने की प्रवृत्ति पर दुख जताया। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, वेदप्रकाश यादव, अनमोल गुप्ता उर्फ काकू, रामनिवास मौर्य, रामवीर प्रजापति, जितेंद्र चंद्रा, राधेश्याम मौर्य, सूरजपाल मौर्य, दिनेश मौर्य, निदर्दोष बतुर्वेदी, मनोज मौर्य, वशाल लोधी आदि मौजूद रहे। वही मीरगंज मे एसडीएम आलोक कुमार ने बुधवार को शाही स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। गोवर्धन पूजा के अवसर पर उन्होंने पूजन कर गौवंशीय पशुओं को फल और हरा चारा खिलाया। गोशाला मे साफ-सफाई संतोषजनक मिली। उप पशु चिकित्सा अधिकारी हरीशंकर और गौशाला के कैयर टेकर भी मौजूद रहे। एसडीएम ने नगर पंचायत के अध्यक्ष से जल्द ही गोशाला में चारागाह की व्यवस्था करने को कहा। गोशाला में अधिकांश गोवंश कमजोर थे, जिसके बाद उन्होंने पशु विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और बीमार पशुओं का तत्काल इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही नगर पंचायत मीरगंज की कान्हा गौशाला में पूजन किया गया। लिपिक राजीय गिरी, मो. तस्लीम आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत कपूरपुर की आस्थाई गोशाला में ग्राम प्रधान हरीश लोधी ने गो-पूजन किया।।
बरेली से कपिल यादव
