गोशालाओं मे चारे की कमी, गंदगी पर गुस्साए निदेशक

बरेली। जनपद बरेली की गोशालाओं मे गोवंश की लगातार मौतों को शासन ने गंभीरता से लिया है। गोशालाओं को हाल जानने के लिए लखनऊ से पशुपालन विभाग के निदेशक बरेली पहुंचे। उन्होंने रविवार को चार गोशालाओं का निरीक्षण किया। गोबर-गंदगी होने, गोवंशों के शवों का नियमानुसार निस्तारण न होने, हरे चारे की कमी, दान के भूसे का रिकार्ड न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। पशु पालन विभाग में निदेशक डॉ. राजीव कुमार सक्सेना ने रविवार को फरीदपुर की करतौली, नवाबगंज की अधकटा नजराना, भोजीपुरा की महेशपुर शिव सिंह समेत चार गोशालाओं को देखा। बीते हफ्ता भर से मचे बवाल के बाद भी गोशालाओं की स्थिति मे खासा सुधार नही मिला। गोबर का निस्तारण नही होने के कारण गोशालाओं मे गंदगी की भरमार मिली। गोवंश के गंदगी मे ही खड़े मिले। उन्होंने गोबर बेचने पर जोर दिया। कहा कि इससे होने वाली आय को गोशालाओं पर खर्च किया जाए। गोशालाओं में केयर टेकर भी मौके पर नही मिले। दान के भूसे के साथ ही अन्य चीजों के भी रिकार्ड दुरुस्त नही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। नियमानुसार गोवंश के शवों को न्यूनतम सात फिट पर दबाना चाहिए। इसमे भी लापरवाही मिली। उन्होंने गोशालाओं के नकारात्मक वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों को कसा। कहा कि इस तरह के वीडियो यदि आगे वायरल हुए तो कार्रवाई होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *