गोशालाओं के आसपास न हो जलभराव लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

बरेली। मंडल मे कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा और देखभाल को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। मंगलवार को अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन मदनपाल सिंह ने मंडल के सभी सीवीओ के साथ ऑनलाइन बैठक की और गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान गोवंशीय पशु आश्रय स्थलों पर जलभराव की समीक्षा भी की। सभी जिले में स्थापित नियंत्रण कक्ष से सभी गोशालाओं की निगरानी करने के सीवीओ को निर्देश दिए। बैठक मे सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों और पशु चिकित्साधिकारियों ने बताया कि बारिश के मद्देनजर स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गोशालाओं का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक किसी भी गोशाला मे जलभराव की स्थिति नही मिली है। सीवीओ ने बताया कि गोवंशीय पशुओं के भरण-पोषण के लिए भूसा, हरा चारा और पशु आहार पर्याप्त मात्रा में है। पशुपालन विभाग की टीमें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। बाढ़ से बचाव के लिए भी पशु पालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बाढ़ में सर्वाधिक पशु गला घोटू रोग से प्रभावित होते हैं, जिसके बचाव के लिए पूर्व में ही टीकाकरण करा दिया गया है। अपर निदेशक ने मीरगंज की गोशालाओं का निरीक्षण भी किया, इनमें दो गोशालाओं में कीचड़ और थोड़ा बहुत जलजमाव की स्थिति मिलने पर संबंधित पंचायत के प्रधान और सचिव को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *