गोविन्द पूर्णिमा का स्नान अब शुक्रवार की बजाय शनिवार को होगा

आज़मगढ़- शुकुलबाजार ऐतिहासिक मेला गोविन्द साहब का दूसरा बड़ा स्नान पर्व गोविन्द पूर्णिमा का स्नान अब शुक्रवार की बजाय शनिवार को होगा। मठ महंत बाबा भगेलू दास ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सूर्योदय काल में पड़ने वाली तिथि को ही मान्यता है ।लिहाजा पूर्णिमा तिथि इस बार 21 दिसंबर को देर शाम से प्रारंभ होने के कारण उसकी मान्यता अगले दिन शनिवार को होगी ।और शनिवार को उदया तिथि में पूर्णिमा स्नान किया जाएगा। मेला स्थित मठ क्षेत्र में स्थापित सैकड़ों दुकानदारों ने मेला मजिस्ट्रेट से जमीन आवंटन के बाद मठ समिति के लोगों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायत किया है। बताया जाता है कि मेला प्रशासन द्वारा मेला पूर्व बैठक के दौरान इस बार जमीनों का रेट गत वर्ष निर्धारित 135 प्रति वर्ग मीटर की दर से ही लिए जाने की बात कही गई थी। बावजूद इसके मठ समिति के लोगों द्वारा मनमाने ढंग से दुकानदारों से डेढ़ सौ रुपया प्रति वर्ग मीटर की दर से वसूली किए जाने से मेला व्यवसायियों में भारी आक्रोश कायम है।लिहाजा आक्रोशित ब्यवसाइयों ने मेला मजिस्ट्रेट से शिकायत कर जमीनों की अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग किया है। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आलापुर भरत लाल सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही वसूली करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए पुराने दर पर ही वसूली किए जाने की सख्त हिदायत दी जा चुकी है ।
तेज ध्वनि पर नहीं लग रहा अंकुश। शुकुलबाजार मनोरंजन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा मेले में 45 डेसिबल से अधिक आवाज का साउंड ना बजाए जाने की सख्त हिदायत के बावजूद तथाकथित कुछ मनोरंजन संसाधनों द्वारा मेले में अनवरत तीव्र ध्वनि विस्तारित हो रही है जिससे मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश कायम है। लोगों ने मेले में बज रहे तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अंकुश लगाए जाने की मांग किया है। मेला कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेज ध्वनि वाले मनोरंजन संसाधनों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है फिर भी यदि वह नहीं मानते हैं तो उनका लाइसेंस निरस्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

*गंदगी देख बिफरे मेला मजिस्ट्रेट*

शुकुलबाजार। ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में चहुंओर व्याप्त गंदगी से नाराज मेला मजिस्ट्रेट ने मातहतों को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल मेले की सफाई किए जाने का सख्त निर्देश दिया। लिहाजा मामले की गंभीरता के मद्देनजर रामनगर एडीओ पंचायत रमाकांत मिश्र ने दर्जनों सफाई कर्मियों को लगाकर मेला परिसर की सफाई करवाया। तथा जिसकी मेला व्यवसायियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू ने मेला मजिस्ट्रेट से आगे भी मेले की सफाई अनवरत कराए जाने की मांग किया है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *