बरेली। शुक्रवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने आयुक्त सभागार मे स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन तथा बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि जनपद बरेली की बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति 22.4 प्रतिशत है जबकि स्टेट एवरेज की प्रगति 23.2 प्रतिशत से कम है। बूस्टर डोज वैक्सीनेशन मे शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की कमी है तो शासन को पत्र प्रेषित कर वैक्सीन की मांग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की मंडल के जनपदों मे बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति को शीघ्र बढ़ाया जाए। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद बरेली सहित अन्य जनपदों के किसानों का डाटा सही कराए जाने के निर्देश संयुक्त निदेशक कृषि को दिए। उन्होंने कहा शासन द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाली है। इससे पूर्व सभी पात्र किसानों का डाटा ठीक कराना सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि मंडल के जनपदों में गौवंश मे लम्पी स्किन रोग की रोकथाम हेतु टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि गौवंश आश्रय स्थल, शहर में संचालित डेरी, प्राइवेट गौशाला, पशु पालकों के यहां पल रहे गौवंश आदि का अधिक से अधिक टीकाकरण की प्रगति को शीघ्र बढ़ाया जाए। गौवंशों के सैम्पलिंग की जांच मे विलंब न किया जाए और जांच रिपोर्ट तत्काल प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि जिस गौवंश में लम्पी स्किन रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको अलग कर शीघ्र उपचार कराया जाए। उन्होंने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों को संबंधित अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए है, उन विद्यालयों का निरीक्षण नियमित रूप से सम्बंधित अधिकारी द्वारा किया जाए। बैठक मे अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, अपर निदेशक पशुपालन, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव