वाराणसी/जंसा -नि:युद्ध मार्शल एकेडमी द्वारा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोहता स्थित गोल्डेन पब्लिक स्कुल धन्नीपुर में किशोरियों को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर कैम्प बुधवार 16 मई से प्रारम्भ किया गया। समर कैम्प गोल्डेन पब्लिक स्कुल में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगा।जिसमें लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार के विभिन्न कोर्स कराये जायेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कुल के प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव व एकेडमी के संस्थापक/कोच राजेन्द्र प्रसाद राय ने दीप प्रज्वलित करके के किया।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया।नि:युद्ध मार्शल एकेडमी के कोच आर पी राय ने बताया कि समर कैम्प में लड़कियों को निःशुल्क कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन,अचार-मुरब्बा व पापड़ बनाने,हैण्डीक्राप्ट,संगीत,डान्स,ज्वैलरी जैसे रोजगार परक कोर्स की ट्रेनिंग दी जायेगी।इसके अलावा लड़कियों के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सिखाया जायेगा।समर कैम्प 16 मई से प्रारम्भ होकर 31 मई तक चलेगा, जिसमें किशोरियों को उनके अधिकार-कानून की भी ट्रेनिंग दी जायेगी।कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाली लड़कियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।समर कैंप में लोहता क्षेत्र के अलावा आसपास के दूर दराज गाँवो की करीब पचासो लड़कियाँ अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेगी।इच्छुक लड़कियों का रजिस्ट्रेशन गोल्डेन पब्लिक स्कुल धन्नीपुर में प्रारम्भ हो गया है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक सेमपई गणेश प्रसाद,संजय सोनकर, अभिषेक मिश्रा,विजय कुमार समाजसेवी, आदित्य आलम,धनञ्जय,राजन,आनन्द श्रीवास्तव,पी के पाण्डेय, विकास, आनन्द, साहिद, आजम, लक्ष्मी, सुनीता,साधना,विनोद कुमार इत्यादि अध्यापक गण मौजूद रहे।
*रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव जंसा*