बरेली। जिला अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने नजर आया है। एक महिला को कार में रेप करने के बाद गोली मारी गई घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन महिला का आरोप है जिला अस्पताल में उसे इलाज ठीक से नहीं मिल रहा है और मेरे साथ हुए रेप का मेडिकल भी नहीं करा रही पुलिस। पीड़िता इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है उसका आरोप है कि शनिवार की शाम को कोविड हॉस्पिटल के पास मेडिकल से दवा लेने गई थी कोविड अस्पताल के पास से कुछ लोग उसे जबरन कार में डाल कर ले गए महिला का कहना है कार में पांच लोग थे तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गोली मार दी। गाड़ी में पार्थ गौतम नाम के युवक का फोन आया बोले काम हो गया। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से न तो उसका रेप टेस्ट हुआ और न ही शरीर में फंसी गोली निकाली गई। परेशान होकर महिला इमरजेंसी वार्ड से बाहर आ गई और हंगामा करने लगी। उसने कहा कि इस तरह मेरी जान जा सकती है। तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बलों के हाथ पैर फूल गए उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों को जानकारी दी तुरंत थाना कोतवाली से फोर्स पहुंच गया महिला को समझाया दोबारा से इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा दिया। रविवार का दिन होने के कारण अस्पताल में कोई सर्जन मौजूद नहीं था। यह जिला अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। रेप जैसे संगीन मामले में भी कई घंटों तक मेडिकल टेस्ट नही किया गया। दोपहर 12 बज गए थे महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल बाहर आ गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने महिला को आधे घंटे में मेडिकल टेस्ट कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला वार्ड में वापस चली गई। पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव