बरेली। शहर के पीलीभीत बायपास गोलीकांड मे सपा पार्षद गौरव सक्सेना की नामजदगी के विरोध में कायस्थ समाज के लोगों ने एसपी सिटी से मुलाकात की और उनकी जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी न करने की मांग की। आपको बता दें कि 22 जून को पीलीभीत बायपास मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय और बिल्डर राजीव राना गुटों के बीच टकराव हो गया था। इस दौरान जमकर फायरिंग हुई थी और दो जेसीबी फूंक दी गई। 37 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है और पिछले दिनों 11 आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी कराए है। इनमें सपा पार्षद गौरव सक्सेना का नाम भी शामिल है। इसे लेकर सोमवार को कायस्थ समाज के लोगों ने एसपी सिटी मानुष पारीक से मुलाकात की। गौरव सक्सेना की नामजदगी को साजिश बताते हुए उन लोगों ने निष्पक्ष जांच करने और इसके पूरे होने तक उनकी गिरफ्तारी न करने की मांग की। उन लोगों ने कहा कि गौरव तीन बार के पार्षद है। उनका नाम इसमें शामिल कर प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। इस दौरान शशि भूषण सक्सेना, अंतरिक्ष सक्सेना, योगेश सक्सेना, शोभित सक्सेना, पंकज, संदीप सक्सेना समेत कई लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव