बरेली। पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना के बेटे भाई समेत 32 लोगों का गैंग चार्ट पुलिस ने तैयार कर लिया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की जा रही है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य गैंग चार्ट में राजीव राना के सभी 32 गुर्गों के नाम पते जारी कर दिए है। डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर पुलिस ने जिले में आठ अलग-अलग गैंगों का पंजीकरण किया है। इन गैंगों का उद्देश्य भू माफिया गतिविधियों, गोकशी, लूट, और हथियारों की तस्करी जैसे संगठित अपराध करना था। इन्हीं में से एक गैंग को भू माफिया राजीव राना के नेतृत्व में पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक, राजीव राणा के गैंग में उसके भाई संजय राणा, बेटे आशीष और राजन राणा समेत 32 लोग शामिल हैं, जो अक्सर दबंगई के दम पर लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। गैंग के पंजीकरण के बाद अब सभी सदस्य पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं। उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। राजीव राणा की गैंग के संजय राणा संजय नगर, बारादरी, रोहित राजेंद्रनगर, प्रेमनगर, रोहित ठाकुर दुर्गानगर, बारादरी, ओमकार राठौर रिठौरा, नवाबगंज, शिवओम कुमार रहोली कुढ़ फतेहगंज, संभल, विशाल कलापुर, इज्जतनगर, अर्जुन कश्यप धर्मपुर, हाफिजगंज, शैलेश प्रताप राजेंद्रनगर, प्रेमनगर, अनिल उर्फ सनी धर्मपुर, हाफिजगंज, संजीव धर्मपुर, हाफिजगंज, रविंद्र यादव मुड़िया अहमदनगर, इज्जतनगर, मुनाजिर अहमद लभेड़ा, हाफिजगंज, मनोज कटियार म्यूड़ीखुर्द, भुता, नमन गोस्वामी एकता नगर, प्रेमनगर, हर्ष शर्मा राजेंद्रनगर, प्रेमनगर, सनोज मुढ़िया अहमदनगर, इज्जतनगर, पंकज गुप्ता कृष्णा नगर कालोनी , बारादरी, संदेश सैनिक कालोनी, इज्जतनगर, हरिओम सिंह संजय नगर, बारादरी, राधेश्याम संजयनगर, बारादरी, आशीष सुरेश शर्मा नगर, बारादरी, राजन राणा सुरेश शर्मा नगर, बारादरी, दिनेश जोगी नवादा, बारादरी, सुभाष लोधी अटरिया, सीबीगंज, कृष्णपाल यादव हाफिजगंज, धनुष यादव उर्फ गुर्गा उर्फ सनोजित उधम सिंह नगर उत्तराखंड, हाल निवासी हाफिजगंज, मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला सुर्खा चौधरी तालाब, किला, संजू उर्फ संजय इंद्रनगर, प्रेमनगर, गौरीशंकर राणा संजय नगर, बारादरी, अलीम कालिया पीर बहोड़ा, इज्जतनगर, रवि बाल्मीकि खलीलपुर रोड, सीबीगंज, ललित सक्सेना मठ लक्ष्मीपुर, इज्जतनगर शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव