गोरा लोकनाथपुर मे जल भरने गए युवक डूबा, परिवार में मचा कोहराम

मीरगंज, बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को रामगंगा के गोरा घाट पर कांवड़ों में जल भरने के लिए कांवड़ियों का तांता लगा रहा। मोटर साइकिलों से गोरा घाट पहुंचे धनेटा के कांवड़ियों में ऋषभ ठाकुर भी था। कांवड़ में जल भरने के लिए रामगंगा नदी में घुसा और नहाने लगा लेकिन गहराई में तेज धार-बहाव के बीच खुद को संभाल नहीं सका और डूब गया। युवक को डूबते देख उसके साथी और घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। घाट पर मौजूद गोरा लोकनाथपुर गांव के लेखराज कश्यप, विकास, छत्रपाल, राजेंद्र, अमित, देवेंद्र युवक को डूबते देख बरसाती सीजन में उफनाई रामगंगा में कूद पड़े और गोते मारकर उसे ढूंढने लगे। इन तैराकों ने गोरा पुल से हेमराजपुर तक डूबे ऋषभ को बहुतेरा तलाश किया लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं मिला है। सूचना पर धनेटा से ऋषभ के परिवार वाले और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राय, हलका दारोगा सत्यवीर सिंह, देवराज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ घाट पर पहुंचे। बहरौली के गोताखोरों को भी बुलाया गया। तेज बारिश में तेज हवा के बीच रामगंगा नदी में कई गोताखोर डूबे युवक को ढूंढते रहे लेकिन खबर सफलता नहीं मिल सकी है। गोरा घाट में धनेटा के युवक के डूबने की खबर मिलते ही गोरा के प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान बाबूराम तुरैहा, धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह फौजी, नरेंद्र गंगवार नेहरू, जिला पंचायत सदस्य केपी राजपूत भी पहुंच गए। डूबे युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है। गोताखोरों का कहना है कि तेज बहाव में या तो युवक बहते हुए बहुत दूर आगे निकल गया होगा या फिर कहीं नदी किनारे झाड़ियों में फंसा या रेत में दबा होगा। थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि डूबे युवक को ढुंढवाने के लिए नदी में बड़े जाल लगाने की व्यवस्था करेंगे। बाहर से भी गोताखोर बुलाएंगे राम गंगा घाट पर पहले भी कई बच्चे डूब चुके है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *