बठिंडा/पंजाब- बठिंडा जिले के गोनीयाना मंडी के दुकानदारों ने जिला प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि वह जो बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क है जिसमें रोजाना आवाजाही होती है स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं बसे कारे मोटरसाइकिल आते जाते हैं जो कि यह सड़क काफी समय से टूटी पड़ी है बरसात का पानी लोगों के लिए मुसीबत बना पड़ा है जबकि पंजाब सरकार और पंजाब के मंत्री और यहां के विधायक लोगों से कहते हैं कि वह बठिंडा जिले को अमेरिका कनेडा बनाएंगे लेकिन यह सड़क यह साबित करती है कि बठिडा में जिले में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं होता जबकि यहां पर एक औरत की मौत हो चुकी है और दुकानदारों ने बताया कि वह जिला प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि यहां पर तुरंत सड़क बनाई जाए नहीं तो वह संघर्ष करेंगे इस मौके पर और अन्य दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
-बठिंडा से अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
गोनीयाना मंडी के दुकानदारों ने की सड़क बनाने की मांग
