गोलाबाजार/ गोरखपुर – गोला तहसील क्षेत्र के कोड़री व चौकड़ी गांव के लोगों ने उपकृषि निदेशक को पत्र लिखकर गगहा के गोदाम इंचार्ज पर लाखों रूपए के हेराफेरी का आरोप लगाया है और जांचकर कार्यवाही की मांग किया है।
भेजे गए संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र में चंद्रप्रकाश पाठक, रामकरन पाठक, हरिनाथ तिवारी, शेषमणि तिवारी आदि ने कहा है कि गगहा ब्लाक के इन दोनों गांवों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 100 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में कलस्टर धान हेतु चयन किया गया था लेकिन दोनों गांव के एक भी किसान को इसका लाभ नहीं दिया गया बल्कि गोदाम इंचार्ज द्वारा अन्य गांव के फर्जी क्षेत्रफल वाले किसानों को लाभ दिया गया, जिनके पास नाम मात्र की भूमि है जबकि पंजीकरण में उन किसानों के नाम दो दो हेक्टेयर भूमि का क्षेत्रफल दर्ज है। कलस्टर प्रदर्शन के नियमों को ताक पर रखकर गोदाम इंचार्ज द्वारा मनमाने ढंग से परिचित किसानों के खाते में डीबीटी लगाकर उनसे धन उगाही की गई। इसकी जानकारी किसानों को तब हुई जब गांव में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जब गांव के लोगों ने लाभान्वित किसानों की सूची मांगी। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी गोला को दी जा चुकी है। इस संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक हरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है। ग्रामीणों के आरोप की जांच कराई जाएगी।