गोगल सिंह उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने डीपीओ को घेरकर किया हंगामा

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव में स्थित , गोगल सिंह हाई स्कूल में सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान डीपीओ ने तीन साल से प्रतिनियुक्ति पर रह रही गणित की शिक्षिका कुमारी संगीता की उपस्थिति विवरणी तैयार कर प्राचार्य को दिया जिसपर डीपीओ दिलीप कुमार सिंह हस्ताक्षर किये हैं।जब छात्र छात्राओं को डीपीओ को आने की भनक लगी तो सभी छात्र क्लासरूम से बाहर निकल कर डीपीओ को घेरकर गणित के शिक्षिका को बुलाने के लिए हंगामा करने लगा मौका पाकर डीपीओ ने गाड़ी लेकर भाग निकले जिससे आक्रोशित होकर छात्रों ने कुछ देर के लिये छपरा पटना मुख्यमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।यही नही डिप्टेशन पर रह रही शिक्षिका का भुगतान भी प्रतिमाह कर दिया जा रहा है कार्यालय से उपस्थिति प्रमाणपत्र निर्गत होने से पहले ही विद्यालय से अनुपस्थिति विवरणी भेज दी जाती है कैसे?बताते चले कि इस विद्यालय में एक भी गणित विषय के शिक्षक नही है जिसके चलते पूरे विद्यालय के छात्रों के गणित की पढ़ाई बाधित होती है।माध्यमिक में पढ़ने वाले बच्चे गणित विषय की पढ़ाई के बिना अपने आपको ठगा महसूस करते हैं इस विद्यालय के बच्चे गणित के शिक्षक के बिना ही खुद से पढ़कर परीक्षा दे रहा है जिसका खामियाजा इसबार मैट्रिक परीक्षा में छात्र छात्रओं को भुगतना पड़ा है ज्यादा छात्र गणित विषय में ही फेल हुआ है।इस सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि माध्यमिक में कुमारी संगीता गणित विषय की एक शिक्षिका है जो गत तीन चार वर्षो से डिप्टेशन पर है जो गैर कानूनी है।कभी कभी इंटर के शिक्षक ही माध्यमिक में गणित की क्लास लेते है।पूछताछ के दौरान पता चला कि विद्यालय के प्राचार्य, डीपीओ और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों कि मिलीभगत से गणित की शिक्षिका इतने दिनो से डिप्टेशन पर है। जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा कितने बार आदेश दिया जा चुका है कि कोई भी शिक्षक डिप्टेशन पर नहीं रहेगा।इसके बावजूद भी आजतक किसके सहमति से इस विद्यालय के गणित की शिक्षिका कुमारी संगीता को इतने सालों से डिप्टेशन पर भेजा गया है।जिसे लेकर विधालय म शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की है।

गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *