बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने दो युवकों को गाय ले जाते वक्त पकड़ लिया। गाय को छुड़ाने के बाद ग्रामीणों ने युवकों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोहरा निवासी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि लगभग 11 बजे खेत की तरफ गया तो देखा कि दो लोग गाय को मारते पीटते ले जा रहे थे। तभी खेतों मे काम कर रहे ग्रामीण कुंदन लाल, टोड़ी लाल, शेर सिंह, वीरेंद्र सिंह ने दो युवकों को गाय को ले जाते हुए पकड़ा। ग्रामीणों की पूछताछ मे आरोपी मवेशी के बारे में ठोस जानकारी नही दे सके। इसी बीच आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। आरोप है कि ग्रामीणों के कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने गोकशी के लिए मवेशी को ले जाने की बात बताई। पूछताछ मे एक ने अपना नाम उमेश व दूसरे ने नन्हे बताया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया। धर्मेंद्र मिश्रा ने दोनों पर कार्रवाई के लिए लिखित में तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव