बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है और इसकी शिकायत उसने एसएसपी से की है। एसएसपी कार्यालय मे आए युवक ने बताया कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और गोकशी के आरोप मे जेल भेजने की बात कही। युवक ने कहा कि वह इसमे शामिल नही है तो उससे एक लाख रूपए की डिमांड की गई। युवक ने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 70 हजार रुपए पुलिसकर्मियों को दिए। उसने इस मामले मे एसएसपी से शिकायत कर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव धंतिया निवासी राशिद खां पुत्र इसराइल खां ने बताया कि 10 मई को शाम को उसके घर पर दरोगा आए और उसे बताया कि वह गोकशी मे लिप्त है। राशिद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसके पिता बीमार है जिनका इलाज करा रहा है और उनकी सेवा करता है। पुलिस वाले फिर भी नही माने इस दौरान पुलिस वालों ने उससे कहा कि वह अपने घर से पैसे मंगाए जब तक उसे नही छोड़ा जाएगा। इस दौरान रशीद के पिता ने घर मे रखे पत्नी के जेवर गिरवी डालकर पुलिस वालों को 70 हजार रुपए दिए। पुलिस वालों ने रुपए लेने के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसका एनकाउंटर कर देंगे तब से रशीद डरा हुआ है। सोमवार को इस मामले मे राशिद ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव