गोकशी का मुल्जिम गिरफ्तार

कोंच(जालौन)कोतवाली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब गोकशी के एक मुल्जिम की तलाश में मामूर थे तभी मुखबिर की सूचना पर उरई रोड स्थित मनोरी उरई मोड़ पर एक व्यक्ति भागने की फिराक में खड़ा है मुखबिर के बताये गए हिसाब से वहां पहुंची और वह पुलिस को देखकर भागने लगा तभी पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम मुस्ताक नट पुत्र बाबू खां निबासी ग्राम दिरावटी बताया है पुलिस ने उससे जब शख्ती से पूँछ तांछ की तो उसने गोकशी करने की बात स्वीकारी है और इस काम में और लोगो के नाम भी बताये है जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है आरोपी को कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा ने धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधिनियम में जेल भेज दिया है बता दें कि बीते दिनों तहसील के ग्राम दिरावटी और ताहरपुरा की पुलिया के पास बड़ी संख्या में गौ बंशजों के रक्त रंजित सर और अवशेष पड़े मिले थे इस अवशेषो की खबर जब गाँव के लोगो को मिली तो गाँव की भारी भीड़ वहां पहुँच गयी थी गोकशी की घटना को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी भी मोके पर पहुंचे थे और अवशेषो को कब्जे में लेकर दफन करवा दिये थे इस गोकशी की घटना की सूचना हिन्दुबादी संगठनो को लगी तो उन्होंने इकठ्ठा होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद में होने बाली गोकशी की घटनाओं को लेकर इस में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यबाही की मांग की थी उसी को लेकर कोतवाली पुलिस घटना में सामिल आरोपियों को पकड़ने को गंभीर थी।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *