बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र पुलिस ने गोकशी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से गोकशी के औजार और घटना मे प्रयुक्त पिकअप बरामद हुई है। आपको बता दें शुक्रवार की सुबह पशु तस्करों ने गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष गन्ने के खेत मे फेंक दिए थे। इस मामले मे बुधवार को पुलिस ने बीसलपुर के गांव रसिया खानपुर के शफी अहमद, कैंट मे ठिरिया के जीशान और निगोही शाहजहांपुर के हसीब को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनों पिकअप वाहन से मेहतरपुर पहुंचे थे और गोकशी को एक पशु को बांध रखा था तभी पुलिस ने दबोच लिया। शफी के खिलाफ दो, जीशान पर तीन और हसीब पर 18 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव