गोंडा – जहाँ चारो तरफ सबका साथ सबका विकास की बात हो रही है वही गोंडा जिला विकास में बहुत पीछे है। स्वास्थ सुविधाएं न मिल पाने की वजह से युवाओ ने सरकार के सामने गोंडा जिले के लिए मेडिकल कालेज की मांग की है । युवाओ की इस पहल में समर्थकों की कतार लगातार बढ़ती जा रही है। आज अविनाश सिंह के गोंडा कार्यलय पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष केडी मौर्य के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह महासचिव अनंतराम मौर्य , विनय मौर्य , सुमित वर्मा अभय यादव के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे। रालोसपा ने युवाओ को भरोसा दिलाया कि युवाओ की इस मुहीम में रालोसपा का हर कार्यकर्ता उनके साथ है ।