गोंडा जा रही श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन से कूदे पांच मजदूर, किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर। अमृतसर से गोरखपुर जा रही स्पेशल श्रमिक ट्रेन से रोजा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह चलती ट्रेन से पांच मजदूर कूद पड़े। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर जीआरपी पुलिस ने पांचो मजदूर युवकों को पकड़ लिया और यह पांचों मजदूर खुदागंज क्षेत्र के रहने वाले है। स्टेशन मास्टर ने अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम सूचना दी। सूचना पर रोजा आरपीएफ व रोजा थाने की पुलिस पहुंच गई। सूचना मिलने पर रेलवे के डा. संजय रॉय ने मौके पर पहुंंच कर सभी की जांच की, जो कि सामान्य निकली। रोजा पुलिस ने वाहन से सभी को तिलहर क्वारंटीन सेंटर भेजा। जानकारी के मुताबिक थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव सूथा मझिला निवासी अरविंद सिंह, सोनू सिंह, मुनेंद्र सिंह, सेठपाल सिंह और धर्मेन्द्र सिंह अमृतसर में रहकर मजदूरी करते थे। लॉक डाउन होने पर वह सभी अमृतसर में रुके रहे। गुरुवार को रात में सभी को अमृतसर से गोंडा तक का टिकट देकर ट्रेन के कोच संख्या एस 9 में बैठा दिया गया। अरविंद सिंह ने बताया कि बरेली में ट्रेन रुकेगी वहां उतर जाना। ट्रेन बरेली नहींं रुकी तो उन्होंने सोचा कि अब गोंडा जाना पड़ेगा। रोजा में जब ट्रेन धीमी गति से स्टेशन से गुजर रही थी तो वह सभी लोग यहां उतर गए। रेलवे के एरिया मैनेजर मनु गर्ग ने बताया कि रोजा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल से पाँच श्रमिक चलती ट्रेन से उतरे थे, जिसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को दी गयी। रेलवे के डा संजय रॉय द्वारा सभी जांच की गयी। सभी को रोजा पुलिस के हवाले कर दिया गया। रोजा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि रोजा स्टेशन पर पाँच श्रमिको के होने की सूचना मिली थी। सभी थाना खुदागंज क्षेत्र के रहने वाले थे। सभी को वाहन से तिलहर के जीजीआईसी स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर पर भेज दिया गया।।

बरेली ब्यूरो कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *