शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र में शनिवार को शादी समारोह में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग में जल जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए थाना कलान क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी ओमवीर सिंह यादव ने बताया कि उनकी भतीजी के विवाह की तैयारिया चल रही थी।पूजा कार्यक्रम को लेकर काफी रिस्तेदार व गांव की तमाम महिलाए उनके घर पर एकत्रित थी।शनिवार की देर शाम खाना बनाने के लिए जैसे ही आग जालाई गई की अचानक गैस सिलेन्डर ने आग पकड़ी ली।जिससे घर मे रखा शादी का सामान,कपडे एवं फर्नीचर आदि ने आग पकड़ ली।घर में बैठी महिलाएं भी आग की लपटो में घिर गई।आनन फानन गांव के लोग बचाव कार्य मे जुट गए। घटना में कई लोग झुलस गए। जबकि घटना में उनकी मां मुन्नी देवी(60) इसी थाना क्षेत्र के जल्लापुर मजरा गुन्दौरा दाउदपुर निवासी नीलम (35) व थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी गंगादेवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा विक्रमपुर निवासी आलोक, फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र निवासी मनोरमा तथा अल्हागंज क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी वंदना गंभीर रूप से तथा कई अन्य लोग भी मामूली रूप से झूलस गए वहीं सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और गंभीर रूप से झुलसे लोगो को उपचार के लिए फर्रुखाबाद भेज दिया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर