गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान भरभरा कर गया:तीन लोगों की मौत

गाजियाबाद- गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की बबलू गार्डन कॉलोनी में मकान में गैस सिलेंडर फट गया। जिसके बाद दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया। मकान मुनीर नामक शख्स के बताया जा रहा है जिस समय हादसा हुआ मकान में 7 लोग थे और सभी बच्चियां या महिला थी हादसे में 24 वर्ष की रुकैया 15 वर्ष की सानिया और 10 महीने की इनायत की मौत हो गई है वहीं महराज शबनूर बेबी और अयान यह घायल है फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मलबे को हटाने में जुटा है कि कहीं और कोई इसमें दबा हुआ ना हो

मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 7 लोगों को निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई।

मरने वालों में एक बच्चा और 2 बड़े है। वही मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस, प्रसाशन और दमकल के लोग भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जेसीबी से पूरा मलबा खंगाला जा रहा है।

मकान गिरने से पूरे इलाके में धूल और आंधी का सा माहौल हो गया सरकारी एजेंसियों के पहुंचने से पहले आम लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *