शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट थाना में मारुति वैन में गेस भरते समय हादसा हो गया। गैस किट में गैस भरते समय गैस लीक होने से वैन में आग लग गई। घटना में एक बालक हल्का झुलस गया। जबकि अन्य लोग बाल बाल बच गए।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी भी खराब हो गई। स्तहनिय लोगो ने धक्का लगाया तब जाकर गाड़ी स्टार्ट हो सकी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया दरअसल हरदोई के गुलड़िया गांव निवासी अशोक कुमार पत्नी बच्चो व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटे के लिए लड़की देखने कांट क्षेत्र के गांव सिमराखेड़ा जा रहे थे। कांट-मदनापुर रोड पर वैन में गैस खत्म हो गई।दुकान से सिलिडर लेकर वो गैस किट में गेस भर रहे थे। इसी बीच वैन में आग लग गई।वेन में सवार महिलाएं कूद गईं। जबकि पांच बर्षीय बालक वेन में छूट गया।ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बालक को बाहर निकाला। बालक हल्का झुलस गया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर