अलीगंज, बरेली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गैनी का रविवार को औचक निरीक्षण किया स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समृद्ध अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गैनी का रविवार की दोपहर सीएमओ ने निरीक्षण किया। अगले माह से यहां पर डिलीवरी प्वाइंट बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को गैनी में प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। अस्पताल में गंदगी और पशु को देखकर वह भड़क गए उन्होंने डा. सुशील कुमार गुप्ता को केंद्र पर बेहतर सफाई व्यवस्था तथा डस्टबिन लगवाने के साथ टूटी हुई बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाने का निर्देश दिया। जर्जर भवन की दशा सही कराने के निर्देश भी उन्होंने डा. राहुल व डा. सुशील गुप्ता को निर्देश दिये है। भमोरा मे सीएमओ ने सीएचसी भमौरा, पीएचसी बल्लिया व लंगूरा में लगे मुख्यमंत्री जनअरोग्य मेला का निरीक्षण किया। सभी जगह मेला सुचारू मिला। उन्होनें भमोरा मे संचालित स्टेमी केयर रूम का भी निरीक्षण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विवेक कुमार, डॉ नीरज सिंह डॉ रविकुमार, दौलत सिंह चौहान आदि रहे। क्योलडिया सीएचसी पर रविवार को आयुष्मान आरोग्य मेले में डा. आयुष राठौर, डा. गुंजन सिंह ने 25 मरीज देखे।।
बरेली से कपिल यादव
