नागल/सहारनपुर- सहारनपुर एसएसपी देवबंद क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं वारंटो के विरुद्ध चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष नागल बीनू चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना नागल पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है! जानकारी के अनुसार कस्बे के पांडोली रोड पर फाटक के निकट गोकश एवं पशुचोर व जिले के टॉप टेन अपराधी तथा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध एक वारंटी को मुस्तफा उर्फ गोनी पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम नन्हेडा बुड्ढा खेड़ा थाना नागल जिला सहारनपुर को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया.
– सहारनपुर से सुनील चौधरी