बरेली। लूट-डकैती समेत संगीन अपराध करने वाले आरोपी गैंगस्टर चिरकुंडा को भोजीपुरा पुलिस ने गुरुवार की सुबह तड़के उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। चिरकुंडा के खिलाफ अलग-अलग थानों मे कुल 29 आपराधिक मुकदमे दर्ज है जबकि एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि पुलिस टीम रोजाना की तरह गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि भैरपुरा स्थित बाजार में तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी चोरी-लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने फौरन पहुंच कर मौके से कालीबाड़ी निवासी राजेन्द्र उर्फ चिरकुंडा और गुड्डू उर्फ शबाब को गिरफ्तार कर लिया। चिरकुंडा के खिलाफ 29 और गुड्डू के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से बबलू फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू, नकब लगाने के उपकरण, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल बरामद की है। वहीं, पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों लोग राहगीरों को लूटने की फिराक में थे। अगर कोई राहगीर न मिलता तो किसी घर को निशाना बनाते। यह भी दावा किया कि दोनों ने 15 जून की रात ग्राम रूपपुर पैगा में एक घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हंसा रोड स्थित जंगल से चोरी के जेवरात बरामद किए है।।
बरेली से कपिल यादव