मीरगंज, बरेली। एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ नौसना रोड पर हाइवे की मजार के पास छापा मार कर फईम पुत्र सलीम निवासी सिरौली कलां थाना पुल भट्टा उधमसिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए। एसओ ने बताया फईम गैंगस्टर का आरोपी है। एसएसपी ने उस पर 25000 रुपयों का इनाम घोषित कर ररखा है। आरोपी पर शाही थाने में तीन, मीरगंज में दो, शीशगढ़ में एक, शेरगढ़ में एक, नवाबगंज में एक सहित नौ मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, एसआई ओम कुमार, कांस्टेबल अभिषेक सोम और आशीष कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव