आजमगढ़- बिलरियागंज थाने की पुलिस ने रविवार को सुबह गैंगरेप के मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो नामजद और एक अज्ञात फरार हैं । शौच के लिए गई किशोरी के साथ तीन दिन पूर्व गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात शौच के लिए गई किशारी को दो युवको ने बाइक से अगवा कर लिया, उसे दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर भोर में बाइक से घर के पास छोड़ कर फरार हो गए । पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था।
थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी रईस उर्फ छांगुर व रेहाब अहमद पुत्र रिजवान को करमैनी बाजार के निकट मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया। घटना के दिन से फरार चल रहे उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। अन्य फरार दो अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़