गेहूं की जगह केंद्र पर मिले उपले, केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

बरेली। डीएम की सख्ती के बाद गेहूं खरीद मे लापरवाही करने वाले केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने नवाबगंज के कचनारी गौटिया के सेंटर पर छापा मारा लेकिन सेंटर बंद मिला। सेंटर पर गेहूं की बोरियों की जगह गोबर के उपले मिले। प्रभारी ऑनलाइन हाजिर लगाकर गैरहाजिर हो गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी अर्जुन आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को थाना नवाबगंज मे तहरीर दी है। पिछले सप्ताह डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की थी। नैफेड, यूपीएसएस और पीसीयू के केंद्रों पर बहुत कम खरीद होने पर नाराजगी जताई थी। डीएम ने गेहूं की कम खरीद करने वाले केंद्रों की जांच के निर्देश दिए थे। साथ ही, लापरवाह केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे डिप्टी आरएमओ ने टीम के साथ दमखोदा के कचनारी गौटिया के क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी अर्जुन आर्य नदारद मिला। सेंटर पर किसानों के न तो बैठने के इंतजाम किए गए थे और न पीने के पानी की व्यवस्था थी। प्रभारी ने आसपास के किसानों से भी संपर्क नही किया। केंद्र प्रभारी ने पांच कुंतल गेहूं की फर्जी खरीद कर ऑनलाइन फीडिंग भी कर दी लेकिन मौके पर गेहूं नही मिला। केंद्र के बाहर शेड मे गोबर के उपले मिले और कहीं भी साफ-सफाई नही दिखी। यह हाल तब है जब 17 मार्च से सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कृष्णदास ने केंद्र प्रभारी अर्जुन आर्य के खिलाफ नवाबगंज थाने मे तहरीर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *