आजमगढ़- हरैया ब्लाक के बिलारी में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहू की खरीददारी न हेने से किसान चिंतित है। क्रय केन्द्र पर मानक के अनुसार गेहू की खरीदारी न होने पर बुधवार को हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा पहुंचकर उपस्थित क्रय केन्द्र प्रभारी से वार्ता किया। उन्होने कहाकि क्रय केन्द्र पर गेहूं की खरीददारी न होने से किसान परेशान है। क्रय केन्द्र द्वारा छोटे किसानों से ही गेहूं की खरीद की जा रही है। बड़े किसान अपना गेहूं बेचने के लिए क्रय केन्द्र का चक्कर काट रहे है। उन्होने कहाकि इस केन्द्र पर गेहूं की खरीद धीमी गति से होने के कारण क्षेत्र के किसान बिचौलियां का शिकार हो रहे है। मजबूर किसान औने-पौने दामों पर अपना गेहूं बिचौलियों को बेच रहे है। एक मार्च से गेहूं खरीददारी शुरू हुई थी। उन्होने गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहाकि केन्द्र प्रभारी सरकार के मंशा के अनुसार गेहूं की खरीद नहीं कर रहे है। जिसके कारण जनता परेशान है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़