गृह मंत्री को काला झंडा दिखाने जा रहे सपा नेता सहित छात्र नेता गिरफ्तार

बरेली-समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एजाज अहमद जिले में आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाकर विरोध जताने जा रहे थे। पुलिस ने एजाज अहमद को फिनिक्स मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया गया। एजाज अहमद अपने तमाम साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए फिनिक्स मॉल पहुंचे वहां उनके पहुंचने से पहले पुलिस बल काफी भारी मात्रा में तैनात था, जैसे ही रोड पर निकले थाना इज्जतनगर के पुलिसकर्मियों द्वारा उनको वहीं से गिरफ्तार कर थाने ले गए। विरोध प्रदर्शन करने जा रहे सय्यद उबैस अली ताजी तंजीम अज्जू राशिद विशाल अमित सुरेश समेत कई समाजवादी कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे। बही समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बरेली आगमन पर विरोध दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए मगर पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी युवा नेता स्टेशन चौकी पर गिरफ्तार कर भेज दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *