चन्दौली- खबर चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव में शुक्रवार की देर रात गृह कलह से उबकर विवाहिता ने मकान के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव निवासी रेलकर्मी सुरेंद्र शर्मा की शादी 10 वर्ष पूर्व बिहार की सुषमा देवी से हुई थी सुषमा से दो पुत्र व दो पुत्री है। पत्नी की मृत्यु होने के कुछ ही महीनों बाद दूसरी शादी मिर्जापुर जनपद के अहरौरा निवासी रीता देवी से किया। लेकिन कुछ दिन तो परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में गृह कलह उत्पन्न हो गया। जिससे उबकर विवाहिता ने शुक्रवार की देर रात मकान के दूसरे मंजिल के एक कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। जब इसकी जानकारी पति सुरेंद्र शर्मा को हुई तो आनन फानन में दरवाजा तोड़कर अंदर का दृश्य देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के पिता भरथरी शर्मा के तहरीर पर पति सास व दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
रंधा सिंह चन्दौली