बरेली। जन विश्वास रथ यात्रा के रोड शो के लिए शासन प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भले ही उत्साह हो लेकिन आम आदमी के साथ ही रोजी रोजी के लिए खोखा, गुमटी, ठेला या फिर रेवड़ी पर सामान बेचकर घर चलाने वाले गरीब बेहद दुखी है। कारण इस रथ यात्रा के लिए शासन-प्रशासन ने रोड क्लीयर करने के लिए उनकी दुकानें ही हटवा दी है। इतनी ही नहीं यह भी साफ चेतावनी जारी की है कि जिसने दुकान खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई इस कार्रवाई से रोजाना कमाकर खाने वाले गरीबों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। वहीं पुलिस के खौफ के चलते गरीब विरोध तक नहीं कर पा रहे है। शुक्रवार को जनविश्वास यात्रा बरेली में पहुंचेगी। बरेली शहर में 20 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर भी रोड किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। डिवाइडरों को रंगरोगन कर सजाया जा रहा है। वहीं सड़कों का निर्माण कर साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया है।।नगरायुक्त अभिषेक आनंद के साथ अपर नगरायुक्त अजीत कुमार सिंह, मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक आरके यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार, अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम के साथ कुछ लोगों की नोंकझोंक हुई। नगरायुक्त ने निरीक्षण में जाकर डिवाइडर, सड़क निर्माण और साफ सफाई का निरीक्षण किया। नावल्टी से कोतवाली होते हुए जिला अस्पताल रोड से कुतुबखाना से बड़ा बाजार, कोहाड़पीर, साहूकारा, किला क्रॉसिंग आदि जगहों पर लगने वाले फड़ बाजार को 31 दिसंबर तक न लगने की हिदायत दी है। सड़कों पर लगे अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान भी चला। इस दौरान देखा गया कि जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे तो कहीं सड़क के आरपार केबिल लटक रही है। इतना हीं नहीं कई जगह सड़क के किनारे खड़े पाकड़ के पेट की डालियां सड़कों पर है। जिससे रोड शो में बाधा उत्पन्न हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग और नगम निगम के अधिकारयों ने केबिल को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। वही सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता और सपा महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली ने विरोध किया है। उनका कहना है कि भाजपा रथ यात्रा निकाले कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिस तरह से गरीबों को बेरोजगार कर उनकी रोजी रोटी छीन ली गई। सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि भाजपा गरीबी हटाओ नहीं गरीबों को हटाओ उद्देश्य पर काम कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया में अपने बयान वायरल कर भाजपा का विरोध किया है।।
बरेली से कपिल यादव