गृहमंत्री द्वारा मौर्यवंश के पूर्वजो के खिलाफ टिप्पणी को लेकर निकाला कैंडल मार्च, किया प्रदर्शन

अमेठी (जगदीशपुर)- 20 जुलाई को संसद में भाजपा के वरिस्थ नेता व् गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा ‘मौर्यवंश’ के पूर्वजों पर टिप्पणी के विरोध मे आज अमेठी जिला मुख्यालय एंव जगदीशपुर मे अखिल भारतीय मौर्य महासभा अमेठी (ई०) के लोगो ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।
जगदीशपुर में कैंडिल मार्च की अगुवाई कर रहे महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा अखंड भारत के निर्माता प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य को छोटी जाति एवं भेड़ बकरी चराने वाला बताया था,जबकि भारत देश मौर्यशासन काल मे ही सोने की चिड़िया कहा जाता था । राज नाथ सिंह की गलत मानसिकता के कारण आज पूरे मौर्य,शाक्य,कुशवाहा,सैनी समाज में काफी अक्रोश हैं उसी विरोध के क्रम में कैंडिल मार्च निकाला गया है। जिला अध्यक्ष रमेश मौर्या ने प्रदर्शन के माध्यम से कहा कि अगर राजनाथ सिंह माफ़ी नहीं मांगते हैं तो मौर्य महासभा धरना प्रदर्शन करेगी और संगठन के जिला संरक्षक श्रीपति मौर्य जी ने कहां मौर्य एक जाति नहीं बल्कि राष्ट्र धरोहर है इस अवसर पर सत्यप्रिय मौर्य,जगनरायण मौर्य,सिद्धार्थ मौर्य,शिव बहादुर मौर्य ,ओमप्रकाश मौर्य ,डॉ शिवराम ,जगदीश मौर्य ,राम बहादुर मौर्य ,धर्म मित्र ,बब्बू मौर्य ,रमेश मौर्य,अशोक मौर्य ,राकेश मौर्य, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *